रूस ने यूक्रेन के सामने 4 शर्तें रखी हैं. रूस का दावा है कि अगर यूक्रेन इन 4 शर्तों को मान ले तो रूस युद्ध तुरंत ही रोक देगा. आजतक एक्सप्लेनर में बात रूस के द्वारा रखी गईं 4 शर्तों की. बेलारूस में यूक्रेन और रूस के बीच बीते कुछ दिनों से कई दौर की बातचीत हो गई है. लेकिन यूक्रेन में रूस का हमला अब भी जारी है. इस बीच रूस ने शांति के लिए 4 शर्तें रखी है. जिसमें सैन्य कार्रवाई रोकने से लेकर क्रीमिया, डोनेत्स्क और लुंहास्क का भी जिक्र है. देखें आजतक एक्सप्लेनर.