रूस और यूक्रेन के बीच जंग नए दौर में पहुंच गई है. अब यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में रूसी सेना तेजी से आगे बढ़ रही है और इसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की साफ तौर पर खौफ में नजर आ रहे हैं. सेवेरोडोनेट्स्क पर कब्जे की जंग में भी व्लादिमिर पुतिन की फौज ही आगे नजर आ रही है. यूक्रेन की फौज के पास हथियार और दूसरे सामान की कमी होती जा रही है. जेलेंस्की ने मदद के लिए यूरोपीय देशों से गुहार लगाई है.