Russia-Ukraine War: Russia-Ukraine के बीच 138वें दिन भी जंग जारी है. इस बीच रूसी सेना ने शनिवार देर रात पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क के चासिव यार शहर के एक अपार्टमेंट में के 5वीं फ्लोर पर 3 मिसाइल दागे. हमले में 15 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 से ज्यादा लोग के मलबे के नीचे फंसे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हमले के दौरान बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपनी जान बचाने के लिए बेसमेंट की तरफ भागे. यूक्रेन सरकार का कहना है कि रॉकेट अटैक रूस के उरगन रॉकेट से किया गया था. देखिए RussiaUkraineWarUpdate...