कई दिनों से रूसी फौज का काफिला कीव के दरवाजे पर खड़ा होकर फाइनल हमले की तैयारी कर रहा है, जिसका मैदान बन गया है कीव से सटा इरपिन शहर. कीव के उत्तरी हिस्से में बसे इरपिन की हकीकत पिछले 48 घंटे कुछ ऐसी है, जहां रूस और यूक्रेन की जंग में नागरिक कब बारूद के धमाके के शिकार हो जाएं पता नहीं होता. लेकिन यूक्रेनी फौज का पूरा जोर इस बात पर है कि रूसी सेना को कीव में दाखिल होने से किसी भी कीमत पर रोकना है. इरपिन शहर तक रूसी सेना का मीलों लंबा काफिला खड़ा है, लेकिन कीव में घुसने से रूसी सेना अबतक बच रही है. वीडियो में समझें यूक्रेन पर रूस का कब्जा होने में अभी और कितनी देर है.
Even after 13 days of the war, Russia has failed to capture Kyiv. Russian forces are unleashing wrath on Irpin city, situated 20 kilometres away from the capital Kyiv. Watch what Russia is doing to capture Kyiv.