जंग का आज 14 वां दिन है. यूक्रेन का दावा है कि उसने निकोलेव इलाके में रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराया है. यूक्रेन भी अब रूस से टक्कर ले रहा है. रूस के कई टैंकों पर कब्जा कर लेने का दावा भी यूक्रेन ने किया है. पूरे खारकीव में सबसे तेज घमासान चल रहा है. इस जंग में 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. खारकीव शहर में तबाही के निशान दिख रहे हैं. रूसी मिसाइलों ने तबाही मचाई है. यूक्रेन के शहर इरपिन में भारी तबाही देखने को मिली है, सड़क पर गोलियां फैली हुई हैं. अंदेशा है कि कीव में भले ही अभी शांति हो लेकिन जल्द ही रूस कीव पर बहुत बड़ा हमला करेगा. देखें युद्ध के ताजा अपडेट.