scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की भीषण जंग जारी, हर तरफ तबाही का मंजर

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की भीषण जंग जारी, हर तरफ तबाही का मंजर

यूक्रेन में जंग के 16वें दिन भी रूसी हमले थम नहीं रहे हैं. कीव में कब्जे को लेकर जंग जारी है. रूसी सेना के आगे यूक्रेनी फौज बड़ी रूकावट बन रही है, तो रूसी सेना ताबड़तोड़ गोले दाग रही है. कीव के ब्रोवरी में स्कूल के पास एक गोला गिरा. यूक्रेन का आरोप है कि मारियूपोल में हर आधे घंटे में मिसाइल अटैक हो रहे हैं. अस्पताल के बाद रिहायशी इलाके में भी हमले हो रहे हैं. चर्नीहीव में रूसी हमले में यूरी गैगरिन स्टेडियम तबाह हो गया. रूस की सेना ने राजधानी की घेराबंदी की कोशिशें कई दिन पहले ही शुरू की थीं. इस वीडियो में देखें आखिर रूस ने क्या हासिल किया है बीते 16 दिनों में.

Even after 16 days, the war between Russia and Ukraine doesn't seem to end. Russian forces continue to carry attacks on Ukraine. In this video, find out what happened in the war so far.

Advertisement
Advertisement