18 दिन पूरे हो चुके हैं रूस-यूक्रेन युद्ध के, मतलब करीब 450 घंटे गुजर चुके हैं. लेकिन रूसी विमानों की गर्जना थमा नहीं है. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में इमारतें जमींदोज हो रही हैं. कीव की किलेबंदी में रूसी फौज ने जी जान लगा दी है, लेकिन उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिली. कामयाबी कब तक मिलेगी, ये ठीक-ठीक कहा भी नहीं जा सकता क्योंकि यूक्रेन की सेना ने भी कीव को घेर रखा है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपनी शर्तों पर अड़े हैं. जेलेंस्की अपनी जिद पर यूक्रेन के हित में जेलेंस्की ने कई बार रूस से युद्ध रोकने और बातचीत करने की अपील की है. लेकिन अब तक कोई सुलह का रास्ता नजर नहीं आ रहा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Russia-Ukraine war has been going on for 19 days. Russian forces fired artillery strikes on suburbs northwest of Kyiv overnight and targeted points east of the capital. Watch the video for more information.