रूसी हमले में तबाह होते यूक्रेन की पूरी कहानी अगर किसी एक शख्स के इर्द गिर्द घूम रही है तो वो हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदिमीर जेलेंस्की. यूक्रेन को नाटो में ले जाने की जिद जेलेंस्की पर भारी पड़ती पड़ रही है. जंग के 21वें दिन तक हालत ये है कि जेलेंस्की अब खुद नाटो में जाने की जिद से पीछे हट गए हैं. सूमी से खारकीव तक रूसी हमले ने शहरों को मरघट में तब्दील कर रखा है. लेकिन यूक्रेन की बर्बादी और रूस की मनमानी के बीच एक शख्स नायक की तरह अटल खड़ा है और वो हैं वोलोदिमीर जेलेंस्की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.