scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War 25 Updates: मारियूपोल में हर तरफ तबाही, खारकीव में गैस लाइन में लगी आग

Russia-Ukraine War 25 Updates: मारियूपोल में हर तरफ तबाही, खारकीव में गैस लाइन में लगी आग

मारियूपोल में भीषण जंग चल रही है. रूसी फौजी गोले दागते दिखाई दिए. मारियूपोल में हर तरफ तबाही के निशान दिख रहे हैं, शहर में सन्नाटा पसरा है. एक महीने से मारियूपोल पर हमले हो रहे हैं, इसीलिए यहां सबसे ज्यादा तबाही मची है. खारकीव की दहलाने वाली तस्वीर सामने आयी है. यहां बमबारी हो रही है. खारकीव में धमाकों के बीच गैस लाइन में आग लग गई, ऊंची लपटें उठने लगीं. खारकीव की एक इमारत में भी आग लग गई. कादायरोव में भी भीषण लड़ाई चल रही है. फौजी गोलियां बरसाते दिखे. ट्रोस्टिएनेट में भी हमलों से भीषण तबाही हुई है, पूरा शहर मलबे में तब्दील हो गया. ट्रोस्टिएनेट में जगह जगह बम दिखे, रेलवे स्टेशन पर भी तबाही के निशान दिखे. देखें रूस-यूक्रेन युद्ध के अपडेट्स.

A fierce battle is going on in Mariupol. There is destruction everywhere in Mariupol. The most devastation has happened here. A gas line caught fire in Kyiv due to bomb blasts. Buildings have turned to rubble. Dead bodies are being recovered from under the remains of buildings. Watch 25 updates on the Russia-Ukraine War.

Advertisement
Advertisement