scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine जंग का 35वां दिन: देर रात रूस के बेलगोरोड में तेज धमाका, धधकी आग की तेज लपटें

Russia-Ukraine जंग का 35वां दिन: देर रात रूस के बेलगोरोड में तेज धमाका, धधकी आग की तेज लपटें

ये रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग की सबसे ताजा तस्वीर है. ये रूस का बेलगोरोड शहर है. यूक्रेन की सीमा से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर. तस्वीर देखिये और आवाज सुनिये. तेज धमाका होता है और आग की लपटें दिखाई देती हैं. बेलगोरोड के गवर्नर ने धमाके की पुष्टि की है लेकिन ये अभी साफ नहीं हुआ है कि क्या ये यूक्रेन की तरफ से किया गया कोई हमला था. ये जंग के 34वें दिन यूक्रेन के माइकोलेव इलाके की तस्वीर है. तस्वीरों में सिर्फ मलबे का ढेर नजर आता है. ये वीडियो माइकोलेव के रीजनल स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग का है. बताया जाता है कि इस बिल्डिंग का ये हाल रूसी फौज के रॉकेट हमले से हुआ है. धमाका इतना तेज था कि इमारत के एक बड़े हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

On the 35th day of the war, an explosion and flames are visible in the Russian city of Belgorod, just 12 kilometers from the Ukrainian border. Belgorod's governor confirmed the blast, but it was not immediately clear whether it was a Ukrainian attack or a conspiracy by someone else.

Advertisement
Advertisement