scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की की आंखों-देखी, बूचा में लाशों के ढेर और तबाही

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की की आंखों-देखी, बूचा में लाशों के ढेर और तबाही

रूस-यूक्रेन जंग में नरसंहार और बर्बरता के आरोपों में दुनिया के कई देश पुतिन को युद्ध अपराधी करार दे रहे हैं. पुतिन ने कहा था, मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा. अब कहने की जरूरत नहीं कि पुतिन ने यूक्रेन को बर्बाद कर दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कल बूचा, इरपिन और स्टोइयंका का दौरा किया. जेलेंस्की ने कहा - 80 साल बाद वो जुल्म हुआ जो हिटलर ने भी नहीं किया था. दुनिया कह रही है पुतिन ने ऐसा युद्ध अपराध किया है जो शायद हिटलर ने भी नहीं किया था और जिस जेलेंस्की को पुतिन ने ये धमकी दी थी. और जिनके बारे में कहा जा रहा था कि वो यूक्रेन छोड़कर भाग गए हैं. वो सीना ताने उस बूचा शहर में पहुंचे जहां का चप्पा-चप्पा पुतिन की फौज के उस युद्ध अपराध की कहानी बयां कर रहा है जिसका इल्जाम सीधे पुतिन पर लगाया जा रहा है.

Putin has committed such a war crime that maybe even Hitler did not commit. Zelensky whom Putin had threatened and those who were said to have fled Ukraine went to Bucha and checked on the current situation.

Advertisement
Advertisement