scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: इमारतें बनीं खंडहर, प्राचीन मूर्तियों को नुकसान, देखें वाॅर के 50 अपडेट्स

Russia-Ukraine War: इमारतें बनीं खंडहर, प्राचीन मूर्तियों को नुकसान, देखें वाॅर के 50 अपडेट्स

कीव में घुसने से पहले इरपिन दीवार बन गया है. रूसी सेना के इरपिन पर ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं. रूस ने माइकोलेव शहर पर बड़ा हमला किया है. इमारत पूरी तरह तबाह हो गई. रीजनल स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन की इमारत पर रॉकेट से हमला, किया गया जिसमें इमारत के परखच्चे उड़ गए. माइकोलेव की इमारत पर हमले में 12 की मौत हो गई, और कई घायल हो गए. कीव पर भी रूस के भीषण हमले जारी हैं, कुछ इमारतें खंडहर में तब्दील हो गयीं. रूस ने कीव की घेराबंदी कम करने का ऐलान किया था लेकिन हमलों में कमी नहीं की है. कीव में यूक्रेनी सैनिक नुकसान का जायजा लेते नजर आए, कुछ पुरानी मूर्तियों भी टूटी दिखीं. खारकीव और चुहीव के बीच भीषण जंग से तबाही हुई है. देखें वाॅर के 50 अपडेट्स.

Irpin, Mykolaiv, and several other Ukrainian cities are under Russian attack. The Regional State Administration building was attacked. Russian attacks on Kyiv, some buildings turned into ruins. Some old statues were found broken. The fierce battle in Kharkiv and Chuhiv has caused destruction. Watch 50 updates of War.

Advertisement
Advertisement