scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस से भिड़ने को तैयार 60 साल का यूक्रेनी बुजुर्ग!

Russia-Ukraine War: रूस से भिड़ने को तैयार 60 साल का यूक्रेनी बुजुर्ग!

यूक्रेन के जंग-ए-मैदान में आज भारी उथल-पुथल का दिन है. रूस के हमले अचानक तेज हो गए हैं. राजधानी कीव पर कब्जे के लिए एक्शन में आ गया है रूस. कीव के आसपास सिलसिलेवार धमाके की आवाज सुनाई दे रही है. य़ूक्रेन पर हमले का आज नौवां दिन है और इसकी शुरुआत आज सुबह जापोरिझिया परमाणु ऊर्जा प्लांट पर हमले से हुई. रूस के खिलाफल इस युद्ध में अब यूक्रेन के नागरिकों ने भी हथियार उठा लिए हैं. ऐसे ही एक नागरिक से बात की आजतक संवाददाता ने. आजतक ने बातचीत में पाया कि रूस के खिलाफ बंदूक उठाए इस शख्स की उम्र 60 साल है. ये बुजुर्ग उस मेट्रो के एक गेट को गार्ड कर रहे हैं, जहां अन्य नागरिकों ने रूस के हमलों से बचने के लिए शरण ले रखी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

With Russia and Ukraine war entering the 9th day, Ukrainian citizens have come on roads to protect their country. A 60-year-old Ukrainian man was guarding an entrance of the metro station where other citizens have taken shelter. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement