यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार तीन महीने से जारी हैं. रूसी हमलों में यूक्रेन के कीव, मारियुपोल, खारकीव और सूमी समेत तमाम शहर तबाह हो चुके हैं. रूसी हमलों में हजारों लोगों की मौत हुई है. हालत ये है कि इमारतों के मलबों से लगातार शव मिल रहे हैं. मारियुपोल में एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में खुदाई कर रहे मजदूरों को 200 शव मिले.