scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस की बमबारी के बीच मारियूपोल में फंसे 1 लाख लोग! देखें ताजा हालात

Russia-Ukraine War: रूस की बमबारी के बीच मारियूपोल में फंसे 1 लाख लोग! देखें ताजा हालात

यूक्रेन पर रूसी हमलों का आज 28वं दिन है. इस देश का कोना कोना रूसी मिसाइलों के निशाने पर है, लेकिन सबसे ज्यादा बुरी हालत पोर्ट सिटी मारियूपोल की है. रूस अपने रणनीतिक फायदे के लिए इस शहर पर हर हाल में कब्जा करने पर आमादा है. मारियूपोल के लोगों इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. यूक्रेन का दावा है कि रूसी घेराबंदी के चलते मारियूपोल में करीब 1 लाख लोग बिना खाना-पानी के एक हफ्ते से फंसे हुए हैं. युद्ध के 28वें दिन भी रूस के हमले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे. अब रूसी सेना ने कीव के ओबोलोन में गोलाबारी की है. इस हमले में दो इमारतों और एक ट्रक में आग लग गई. मॉरियूपोल में भी रूसी सेना का हमला लगातार जारी है.

Russia is intent on capturing this city at any cost for its strategic advantage. The people of Mariupol are paying a heavy price for this. Ukraine claims that due to the Russian siege, about 1 lakh people in Mariupol have been trapped without food and water for a week.

Advertisement
Advertisement