scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine Destruction: रूस ने बरपाया ऐसा कहर, पहचान नहीं आ रहे यूक्रेन के शहर, देखें

Ukraine Destruction: रूस ने बरपाया ऐसा कहर, पहचान नहीं आ रहे यूक्रेन के शहर, देखें

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन की लड़ाई का अबतक कोई अंजाम नहीं निकला है, एक तरफ चौथे दौर की बातचीत हो रही है तो दूसरी ओर रूस का शिकंजा कीव पर कसता जा रहा है. आज भी कीव के कई इलाकों में भयानक बमबारी की गई,सवाल ये है कि रूस और यूक्रेन का ये युद्ध कहां जाकर रुकेगा. वक्त बीत रहा है, मगर नहीं बीत रहा तो ये बर्बादी का मंजर. तारीखें बदल रही हैं, मगर नहीं बदल रही तो तबाही की तस्वीरें, समय गुजर रहा है, अगर नहीं गुजरा रहा तो यूक्रेन के खिलाफ बेबसी का ये लम्हा. एक एक करके 19 दिन बीत गए मगर रूसी मिसाइलों का शोर नहीं थमा. देखिए ये रिर्पोर्ट.

It has been the 19th day of the Russian invasion in Ukraine but Putin's troops did not stop their attacks on the several cities of Ukraine. Due to the heavy bombing and airstrikes, the cities of Ukraine are screaming due to the destruction. Watch.

Advertisement
Advertisement