युद्ध के 28वें दिन भी रूस के हमले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे. राजधानी कीव में रूसी हमले के बाद दो इमारतों में आग लग गई. वहीं माइकोलीव में एक अस्पताल तबाह हो गया. मारियूपोल को भी रूस ने हमले करके पूरी तरह तबाह कर दिया है. यहां बीती रात भी जबरदस्त धमाके हुए. कई फैक्ट्रियों में भी धमाकों की खबर है. खारकीव पर भी रूस ने शिकंजा कस रखा है. रूस के लगातार हमलों से यूक्रेन के शहर खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं. देखें रूस-यूक्रेन जंग की भयावह तस्वीरें.