scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: सुमी में फंसे सभी भारतीय निकाले गए, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी!

Russia-Ukraine War: सुमी में फंसे सभी भारतीय निकाले गए, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी!

Russia-Ukraine War: रूस मंगलवार को ही सीजफायर का ऐलान करते हुए Humanitarian Corridor बनाने के लिए राजी हुआ था. इसमें यूक्रेन के सुमी से यूक्रेन के Poltava और रूस के Belgorod के लिए रास्ते बनाने पर भी बात हुई थी. रात को रूसी हमले से सूमी शहर धमाकों से दहल उठा और जब सवेरा हुआ तो खाक में मिल गया रूस का ये शहर. इस दौरान अब विदेश मंत्रालय ने अच्छी खबर दी है. दरअसल सुमी में की भारतीय बच्चे फंसे थे जिन्हे अब वहां से सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है. देखें वीडियो.

MEA spokesperson Arindam Bagchi said, "Happy to inform that we have been able to move out all Indian students from Sumy. They are currently en route to Poltava, from where they will board trains to western Ukraine.' Watch this video to know what else Ministry of External affairs has said.

Advertisement
Advertisement