scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस की बर्बरता के खिलाफ कई देशों ने लिया मोर्चा, यूक्रेन को मुहैया कराए हथियार

Russia-Ukraine War: रूस की बर्बरता के खिलाफ कई देशों ने लिया मोर्चा, यूक्रेन को मुहैया कराए हथियार

युद्ध को 42 दिन हो गए, लेकिन रूसी सेना अब तक यूक्रेन जैसे कमजोर देश पर कब्जा नहीं कर सकी. इसकी एक बड़ी वजह है जैवलिन मिसाइल. जिसने पूरे युद्ध को नया मोड दे दिया. इस मिसाइल के हमलों ने रूसी सेना में हाहाकार मचा रखा है. जैवलिन से पुतिन की टेंशन बढ़ी तो अमेरिका ने यूक्रेन में जैवलिन की सप्लाई बढ़ाने का फैसला किया है. सिर्फ अमेरिका ही नहीं, कई देश अब रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार मुहैया करा रहे हैं. मिसाइलों के साथ-साथ टैंक भी दिए जा रहे हैं. इनकी मदद से यूक्रेन ना दोनेत्स्क और लुहांस्क में रूस पर पलटवार कर रहा है. कई इलाकों में बाइडेन का J फैक्टर रूस पर भारी पड़ रहा है.

When Putin's tension with Javelin increased, America has decided to increase the supply of Javelin in Ukraine. Not only America, but many countries are also now providing weapons to Ukraine against Russia. Along with missiles, tanks are also being given. With their help, Ukraine is counterattacking Russia in Donetsk and Luhansk.

Advertisement
Advertisement