रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच अमेरिका ने भारत को नैतिकता का उपदेश दिया है. अमेरिका की इच्छा है कि भारत रूस से सस्ती कीमतों पर मिलने वाले कच्चे तेल का ऑफर ठुकरा दे ताकी इस युद्ध को लेकर इतिहास में भारत की छवि पर कोई दाग ना लगे. आश्चर्य की बात ये है कि अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद यूरोप और रूस के बीच अब भी कच्चे तेल और नैचुरल गैस की सप्लाई जारी हैं लेकिन अमेरिका यूरोप के बजाए भारत को नैतिकता का पाठ पढ़ा रहा है. देखें
Responding to reports that India may take up Russia's offer of discounted crude oil, White House Press Secretary Jen Psaki said on Tuesday that it would not be a violation of US sanctions on Russia amid the Ukraine invasion. However, she added that such a decision could put India on the wrong side of history.