रूस यूक्रेन युद्ध का आज तीसरा दिन है. आज पहली बार इसमें अमेरिकी हलचल दिखाई दी. यूक्रेन के बॉर्डर पर तीन अमेरिकी विमान मंडराते नजर आये. ये तीनों विमान यूक्रेन एयरस्पेस के पास दिखाई दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक विमान जासूसी के लिए है जबकि बाकि दोनों हवा में ईंधन भरने वाले विमान हैं. रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक जासूसी विमान पूरे क्षेत्र पर नजर रखने के लिए हैं कि रूसी सेना कहां तक पहुंची है और युद्ध की स्थिति क्या है. अभी इसके बारे में केवल अटकलें ही लगाई जा रही हैं कि ये विमान यहां कैसे और क्यों आये हैं. अभी तक कोई पुख्ता जानकारी विमानों के विषय में नहीं मिली है. देखें ये वीडियो.
Today, for the first time, American planes were seen hovering over the Ukrainian border. These three aircraft have been seen near Ukraine's airspace. According to sources, one of these aircraft is for spying while the other two are air refueling aircraft. So far no information has been received about the planes. Watch this video.