scorecardresearch
 
Advertisement

Biden Speech: यूक्रेन को आर्थिक मदद, रूस पर निशाना, देखें क्या-क्या बोले बाइडेन

Biden Speech: यूक्रेन को आर्थिक मदद, रूस पर निशाना, देखें क्या-क्या बोले बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड की राजधानी वॉरसा में यूक्रेनी शरणार्थियों से मुलाकात की. वहीं, बाइडेन ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा और रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव से मुलाकात की है. अमेरिकी राष्ट्रपति शुक्रवार को यूक्रेन के बॉर्डर से 100 किलोमीटर दूर पोलैंड के रेजजो पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में रूस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रूस ने लोकतंत्र का गला घोटा है. इसके साथ ही बाइडेन ने यूक्रेन को आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया. देखें

Delivering a "major address" on the Russia-Ukraine conflict, US President Joe Biden said within days of Moscow's invasion, Western nations jointly imposed "unprecedented" sanctions to damage Russia's economy. American forces are not in Europe to engage in a conflict with Russia. American forces are here to defend Nato allies.

Advertisement
Advertisement