scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी शरणार्थियों से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, देखें

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी शरणार्थियों से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, देखें

पोलैंड के वारसा में यूक्रेनी शरणार्थियों से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को कसाई बताया है. बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि पोलैंड में शरणार्थी स्थल पर मौजूद बच्चों ने मुझसे कहा कि मेरे पिताजी, मेरे दादा, मेरे भाई के लिए प्रार्थना करें, जो रूस के सैनिकों से लड़ रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने यूक्रेन के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के अलावा पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा के साथ मुलाकात की है. हम अपने मानवीय प्रयासों को देखने के लिए एक शरणार्थी स्थल का दौरा कर रहे हैं. आज रात मैं लोकतांत्रिक सिद्धांतों में निहित भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर टिप्पणी कर रहा हूं.

US President Joe Biden spent time with refugees in Warsaw, Poland on Saturday, meeting with families who were forced to leave Ukraine. "You’re all brave, brave, brave," Biden told a refugee family.

Advertisement
Advertisement