रूस और पश्चिमी देशों के बीच तकरार बढ़ रही है. अब रूस ने आरोप लगाया है कि उसके प्रांत बेलोगोरोद में हुए हमले में अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. अमेरिका ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है, लेकिन रूस ने धमकी दी है कि नाटो देश अब इस युद्ध को परमाणु शक्तियों में टकराव की हद तक ला चुके हैं.
The dispute between Russia and Western countries is increasing. Now Russia has alleged that American weapons have been used in the attack in its province of Belgorod. Watch this video to know more.