scorecardresearch
 
Advertisement

Battle of Kyiv: कीव की घेराबंदी कर लड़ी लंबी जंग, फ‍िर भी जीते बिना क्यों लौटी रूसी सेना?

Battle of Kyiv: कीव की घेराबंदी कर लड़ी लंबी जंग, फ‍िर भी जीते बिना क्यों लौटी रूसी सेना?

बम-बारूद और विश्वयुद्ध के खतरे के बीच यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधि टर्की में शांति की टेबल पर बैठे. दावा ये किया गया कि रूस अपने सैनिकों को कीव से पीछे हटने का हुक्म देगा, अगले कुछ दिनों में युद्धभूमि में दोनों मुल्क बारूद छोड़कर शांति की तरफ बढ़ेगे. टेबल पर बात हुई लेकिन जब समझौते का ड्राफ्ट तैयार हुआ तो ड्राफ्ट की शर्तों को देखकर पुतिन एंड कंपनी ने बड़ा आरोप लगाते हुए महायुद्ध की सीक्रेट फाइल की टॉप सीक्रेट डिटेल को जगजाहिर कर दिया. दरअसल यूक्रेन की तरफ से युद्ध विराम का प्रपोजल रूस को भेजा गया. प्रपोजल में कई शर्तों का जिक्र है, ऐसी शर्ते जिसे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पुतिन को बताया. कीव की घेराबंदी कर लड़ी लंबी जंग, फ‍िर भी जीते बिना क्यों लौटी रूसी सेना? देखें ये वीडियो.

Amid Ukraine-Russia War, it was claimed that Russia would order its troops to withdraw from Kyiv, in the next few days both countries would move towards peace by leaving gunpowder on the battlefield. In fact, a ceasefire proposal from Ukraine was sent to Russia. There has been long battle of Kyiv, why did the Russian army return without winning? Watch this video.

Advertisement
Advertisement