scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: बेलारूस में परमाणु मिसाइलें तैनात कर सकता है रूस, समझें दुनिया में क्यों मची खलबली

Russia-Ukraine War: बेलारूस में परमाणु मिसाइलें तैनात कर सकता है रूस, समझें दुनिया में क्यों मची खलबली

पुतिन ने युद्ध के पांचवें ही दिन एटमी हथियारों को तैयार रखने का आदेश देकर दुनिया को चिंता में डाल दिया है. सबको डर है कि रूस कहीं न्यूक्लियर अटैक न कर दे. इस बीच रूस के दोस्त बेलारूस में रूस के एटमी हथियार तैनात करने की खबर है. बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूस से इच्छा जताई है कि उसे परमाणु बम दिए जाएं. यानी बेलारूस अब अपनी सीमा के अंदर परमाणु हथियार रखने जा रहा है, जिसके लिए कथित तौर पर संविधान संशोधन के लिए जनमत संग्रह भी करवा लिया गया है. जिसके बाद रूस अपने पड़ोसी देश का इस्तेमाल परमाणु मिसाइल लॉन्च करने के लिए कर सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

On the fifth day of the Russia-Ukraine war, Vladimir Putin announced that Russia has put its nuclear forces on alert. Also, Ukraine's neighbour Belarus passed a constitutional referendum revoking its non-nuclear status and paved the way for Russian nuclear weapons to be placed in the country. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement