scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना की बड़ी तैयारी, अगला टार्गेट अजोवत्सल

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना की बड़ी तैयारी, अगला टार्गेट अजोवत्सल

यूक्रेन के मारियूपोल में फिर जबरदस्त हमले की तैयारी में है रूस की सेना. मारियूपोल के अजोवत्सल में रूसी फौज तैयारियों में जुटी है. मारियूपोल के घिरे बंदरगाह में से एक अजोवत्सल में अभी यूक्रेन की मजबूत पकड़ है. लेकिन रूस समर्थिक जवानों ने टैंकों को गोला बारूद से लैस कर अपना इरादा जता दिया है. अजोवत्सल का एक हिस्सा ऐसा भी है जहां रूस समर्थिक जवान मौजूद हैं. रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग को 50 दिन होने को हैं लेकिन रूस के हमले थम नहीं रहे हैं. कीव ओबलास्ट में अब तक आम लोगों के 720 शव मिले हैं. यूक्रेन ने 200 लोगों के लापता होने का भी दावा किया है.

Russia's army is preparing to attack Mariupol, Ukraine. The next target of the Russian army is Ajovtsal in Mariupol. Ukraine currently has a stronghold in Ajovtsal, but one part of it is still under the control of pro-Russian soldiers. Thye have expressed their intention by equipping the tanks with ammunition.

Advertisement
Advertisement