scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जब सैनिकों के साथ गोलीबारी में फंस गए आजतक रिपोर्टर, देखें दहशत भरा वीडियो

Russia-Ukraine War: जब सैनिकों के साथ गोलीबारी में फंस गए आजतक रिपोर्टर, देखें दहशत भरा वीडियो

Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस की तरफ से बमबारी जारी है. कई शहर यूक्रेन में तबाह हो चुके हैं और कई ऐसे हैं जो खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. इस दौरान आजतक यूक्रेन से जुड़ी हर खबर आप तक पहुंचा रहा है. इस बीच जब यूक्रेन के इरपिन से ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे राजेश पवार के पास अचानक लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बम फटा तो ये काफी डराने वाला था. वीडियो में देखा जा सकता है कि बम की आवाज काफी तेज थी जिसके बाद फायरिंग भी की गई. इस वीडियो में देखें यूक्रेन से ये दहशत भरे हालात.

On 11th day of Russia-Ukraine war, Ukraine has suffered heavy losses, many cities have been destroyed. Meanwhile, Open Firing and bomb can be heard during live reporting of Aaj Tak. Watch this video of Aaj Tak Reporter Rajesh Pawar got stuck in firing in Ukraine.

Advertisement
Advertisement