कीव रूस के बारूदी टारगेट का सबसे अहम टारगेट बना हुआ है. रूस की आर्टिलरी ने कीव की इमारतों का क्या हाल किया है वो किसी से छिपा नहीं है. एक दिन पहले इमारतें दहकने लगीं, शोले आसमान छुने लगे. ये हाल सिर्फ कीव का नहीं है. यूक्रेन का जर्रा-जर्रा रो रहा है. हर यूक्रेनी रूस को कोस रहा है. रूस के हमले को आतंकी बता रहा है. खतरा बहुत बड़ा है. यूक्रेन में एयर रेड साइरन का अलर्ट तेज होता जा रहा है. रोजाना अलग अलग शहरों में इसकी आवाज वहां मौजूद लोगों को डराने लगी हैं. यूक्रेन में 24 क्षेत्र हैं. रोजाना 2, 4, 6 या 8 शहरों में एयर रेड अलर्ट खतरे के संकेत देते थे. 15 मार्च को एक साथ 19 क्षेत्रों में एयर रेड अलर्ट हुआ. आज भी करीब 20 इलाकों में रूसी हमले का अलर्ट जारी हुआ. देखें ये रिपोर्ट.
Kyiv remains the main target of Russia's attack. There are 24 regions in Ukraine. Air raid alerts give danger signals in 2, 4, 6, or 8 cities daily. On March 15, there was an air raid alert in 19 areas simultaneously. Even today, an alert of a Russian attack was issued in about 20 areas. Watch this report.