scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूसी होमोसेक्सुअल सैनिकों की वजह से फेल हुआ पुतिन का प्लान! हुआ बड़ा खुलासा

Russia-Ukraine War: रूसी होमोसेक्सुअल सैनिकों की वजह से फेल हुआ पुतिन का प्लान! हुआ बड़ा खुलासा

जिस जंग को रूस दो से तीन दिन में निपटाने की सोच रहा था, आज उस जंग का 13वां दिन है. लेकिन रूस अभी तक यूक्रेन पर बड़ी जीत हासिल नहीं कर पाया है. ऐसा क्यों हुआ ये समझना जरूरी है. दरअसल, 5 देशों के रक्षा समूह यानी 5 आइज़ ने ऐसा पासा फेंका की रूसी सैनिक उसके जाल में फंसते चले गए. यूक्रेन पर हमला बोलने से पहले पुतिन चाहे कितना भी कहते रहे हों कि उनका इरादा यूक्रेन पर कब्जा करने का नहीं है. लेकिन अमेरिका समेत नेटो मुल्कों को ये पता था कि पुतिन के दिमान में क्या चल रहा है. पुतिन ने जबसे यूक्रेन के बॉर्डर पर अपनी सेना की तैनाती शुरू कर दी थी, तबसे ब्रिटेन समेत कई नेटो मुल्कों ने रूस के सैनिकों को टटोलना शुरू कर दिया था. वीडियो में समझें कैसे इन मुल्कों ने की पुतिन सेना की जासूसी.

Advertisement
Advertisement