scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: बूचा-होस्तोमेल से लेकर मकारीव, कब्रगाह में तब्दील हुए यूक्रेनी शहर, दिखे लाशों के ढेर

Russia-Ukraine War: बूचा-होस्तोमेल से लेकर मकारीव, कब्रगाह में तब्दील हुए यूक्रेनी शहर, दिखे लाशों के ढेर

यूक्रेन के बूचा मारियूपोल, मकारीव और होस्तोमेल मानो शहर न हुए कब्रगाहों के दूसरे नाम हो गए. ये सारे यूक्रेन के वो शहर हैं जो हाल फिलहाल रूसी शिकंजे से पूरी तरह या आंशिक तौर पर आजाद हुए हैं. लेकिन इससे पहले कि आजादी की खुशी जश्न बन पाती, लाशों के ढेरों ने मातम का सन्नाटा पसार दिया. युद्ध के नाम पर खुलेआम हो रही बर्बरता के इस सिलसिले में सबसे नया नाम होस्टोमेल का है. काले प्लास्टिक में लपेटकर रखे गए ये 11 शव इस बात का सबूत हैं कि यूक्रेन के हालात कितने स्याह हैं. ये सभी शव एक गैराज में मिले. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन सभी लोगों को रूसी सैनिकों ने शहर पर कब्जे के दौरान बेरहमी से मार डाला और लाशें इस गैराज में छिपा दीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

After the Bucha massacre, another genocide by Russian forces has come to light. Russian forces unleashed a wrath on Ukraine's Hostomel. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement