scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: क्या हैं केमिकल वेपन जिनके इस्तेमाल की आशंका से कांपी दुनिया

Russia-Ukraine War: क्या हैं केमिकल वेपन जिनके इस्तेमाल की आशंका से कांपी दुनिया

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से युद्ध शुरु हुआ था और पहले ही दिन रूस ने यूक्रेन पर 160 मिसाइल अटैक किये थे. उसके बाद से रूस रोजाना यूक्रेन पर 40 से 65 मिसाइलें हर रोज लॉन्च कर रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक रूस की तरफ से अबतक यूक्रेन पर तकरीबन 800 मिसाइल दागी जा चुकी हैं. उधर अमेरिका और ब्रिटेन ने आशंका जताई है कि रूस, यूक्रेन के खिलाफ केमिकल वेपन यानी रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. यूक्रेन ने इस तरह के हमले की आशंका जताते हुए रूस को सावधान किया है कि अगर उसने ऐसा किया तो उसे और कड़े प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा. जानिए क्या है केमिकल हथियार.

Since Russia attacked Ukraine, it has launched about 800 missiles so far. America and Britain have speculated that Russia may use chemical weapons against Ukraine. Ukraine has warned Russia that it will face more stringent sanctions if it does so. Know what is a chemical weapon.

Advertisement
Advertisement