scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine War: पुतिन को मारने की साजिश, डुप्लिकेट का सहारा ले रहे रूसी राष्ट्रपति?

Ukraine War: पुतिन को मारने की साजिश, डुप्लिकेट का सहारा ले रहे रूसी राष्ट्रपति?

जबसे यूक्रेन और रूस के बीच जंग की शुरुआत हई है, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अपनी सुरक्षा को लेकर कुछ ज़्यादा ही सजग हो गए हैं. वैसे भी जिस तरह से इस जंग के बाद अमेरिकी सीनेटर से लेकर रूसी कारोबारी तक ने जिस तरह से उनकी जान लेने की बात कही या फिर उनके नाम की सुपारी देने का ऐलान किया, उसके बाद रूस का अपने राष्ट्रपति की हिफ़ाज़त को लेकर ज़्यादा सजग हो जाना भी लाज़िमी था. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि अब अपनी हिफ़ाज़त के लिए पुतिन के बॉडी डबल का इस्तेमाल किए जाने की ख़बरें सामने आई हैं.

There have been reports of Russian President Putin's body double being used for his protection. After this war, the way from the US Senator to the Russian businessman, the way he talked about killing his life or announced to give reward to his name after that Russia has been seen to be more conscious about the protection of its President.

Advertisement
Advertisement