रूस और यूक्रेन के युद्ध में ब्राजील की मॉडल की मौत की खबरें हैं. ब्रिटिश अखबार डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 39 साल की ब्राजीलियन मॉडल थालिटा डो वाले की मौत बंकर में आग लगने की वजह से हो गई है. थालिटा के परिवार की तरफ से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है. उनके परिवार की मानें तो दम घुटने की वजह से उनकी जान चली गई है.