रूस के लगातार आक्रमण से लगभग पूरे यूक्रेन में भारी तबाही देखने को मिली है. रूसी सेना अब यूक्रेन के अंदर दाखिल हो चुकी है और अंदेशा जताया जा रहा है कि कुछ ही घंटों में सेना राजधानी कीव के अंदर प्रवेश कर जाएगी. यूक्रेन में ओडेसा शहर के बीचों बीच टैंक दिख रहे. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि ये रूसी टैंक हैं या यूक्रेनी लेकिन शहर के अंदर टैंक दिखना, इस बात का संकेत है कि स्थिति कितनी विकट हो चुकी है. लगातार धमकों से कई शहर तबाह हो गए जबकि कई ऊंची-ऊंची इमारतें मलबे में तब्दील हो गयीं. स्थानीय लोग जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. देखें यूक्रेन के वॉर जोन से ये तस्वीरें.
Due to the continuous attacks of Russia, there has been great devastation in almost the whole of Ukraine. The Russian army has now entered Ukraine. Tanks are seen in the middle of the city of Odessa in Ukraine. However, it is not clear whether these are Russian tanks or Ukrainian. Watch this video.