scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Aajtak Ground Report: यूक्रेन के 4 शहरों में खतरे के अलार्म, गौरव सावंत ने बताए कीव के हालात

Russia-Ukraine Aajtak Ground Report: यूक्रेन के 4 शहरों में खतरे के अलार्म, गौरव सावंत ने बताए कीव के हालात

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले जारी है. हालात काफी बदतर हो गए हैं. कई शहरों को रूसी सेना तबाह कर चुकी है, लाखों लोग बेघर हो गए हैं. कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए हैं. बीते 10 दिन से ये युद्ध जारी है. कीव पर नियंत्रण की लड़ाई इस युद्ध का अंतिम मोड़ होगी. कीव के अलावा यूक्रेन के कई शहरों में रूस के सैनिक मौजूद हैं. रूस की सेना या तो शहरों को अपने नियंत्रण में ले रही है या उन्हें तबाह कर दे रही है. कीव की सड़कों पर अभी रूस के टैंक नहीं हैं. लेकिन यूक्रेन के कई शहरों में रूस के टैंक, रॉकेट और मिसाइलों ने बड़े पैमाने पर तहत नहस कर दिया है. आजतक लगातार यूक्रेन के कई शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट हम तक पहुंचा रहा है. देखें कीव से गौरव सावंत की रिपोर्ट.

Russia Ukraine War: Russia's attack on Ukraine continues on the tenth day. The situation has become much worse now. Many cities have been destroyed by the Russian army, millions of people have been made homeless. The battle for control over Kyiv will be the final turning point of this war. Apart from Kyiv, Russian soldiers are present in many cities of Ukraine. The Russian army is either taking control of the cities or destroying them. Aaj Tak is continuously delivering ground reports from many cities of Ukraine. Watch Gaurav Sawant's report from Kyiv.

Advertisement
Advertisement