scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन युद्ध का 133 वां दिन, स्लोवियांस्क पर रूसी हमले तेज

Russia Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन युद्ध का 133 वां दिन, स्लोवियांस्क पर रूसी हमले तेज

रूस-यूक्रेन युद्ध अपने 5वें महीने में है, लेकिन जंग थमने का नाम नहीं ले रही. मंगलवार को स्लोवियांस्क शहर में हुई रूसी गोलाबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और 7 गंभीर रूप से घायल हो गए. लिसीचांस्क पर कब्जे के बाद रूसी सेना ने स्लोवियांस्क पर हमले तेज कर दिए हैं. स्लोवियांस्क शहर के मेयर ने कहा है कि रूसी सेना मार्केट को टारगेट कक हमला कर रही है. इधर, UNITED NATION HUMAN RIGHTS COUNCIL (UNHRC) की चीफ मिशेल बाचेलेट ने यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा रूस के हमले से यूक्रेन के आम नागरिकों को असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ रही है. बाचेलेट ने जल्द जंग खत्म करने की मांग की. देखिए Russia Ukraine War Update.

Advertisement
Advertisement