scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukrain War: बरसते बम, दहकते शोले...देखें जंग के 20वें दिन यूक्रेन में क्या हैं हालात

Russia-Ukrain War: बरसते बम, दहकते शोले...देखें जंग के 20वें दिन यूक्रेन में क्या हैं हालात

आज रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर जोरदार हमला बोला है. सुबह से वहां लगातार बमबारी हो रही है. हमले में कीव में कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं. वही रिवेन इलाके में हमले में 19 लोगों के मारे जाने की खबर है. यूक्रेन पर रूसी हमले का आज बीसवां दिन है. एक तरफ कल से रूस और यूक्रेन के बीच जंग पर बातचीत जारी है और दूसरी तरफ रूस लगातार य़ूक्रेन के शहरों पर मिसाइल और गोले बरसा रहा है. रूसी हमले में यूक्रेन के शहर-शहर बर्बाद हो रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement