रूस-यूक्रेन जंग को 20 दिन हो गए हैं और जंग अब फाइनल राउंड में चल रही है. रूस का एक ही टारगेट है और वो है कीव पर कब्ज़ा, जेलेंस्की को सरेंडर करवाना, और पूरे यूक्रेन की कमान अपने हाथों में लेना. लेकिन जेलेंस्की ने रूस का रास्ता रोक रखा है, यूक्रेन में शहर के शहर खाक में मिल चुके हैं, और जेलेंस्की हार मानने को तैयार नहीं हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव तक रूसी मिसाइलें तो पहुंच रही हैं, लेकिन सैनिक अबतक वहां दाखिल नहीं हो पाए हैं. रूस ने मंगलवार को भी कीव पर हवाई हमले किए. इसमें 15 मंजिल की एक रिहायशी इमारत को भी निशाना बनाया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Russian forces pounded the Ukrainian port city of Mariupol, shelling its downtown as residents hid in an iconic mosque and elsewhere to avoid the explosions.Watch latest updates on Russia-Ukraine war.