scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Day 25: कीव में शांति, मारियूपोल पर रूस का कब्जा! राजेश पवार से जानें बाकी शहरों का हाल

Russia-Ukraine War Day 25: कीव में शांति, मारियूपोल पर रूस का कब्जा! राजेश पवार से जानें बाकी शहरों का हाल

रूस यूक्रेन की जंग का आज 25 वां दिन है. कई शहरों पर आज हमले हो सकते हैं. दो दर्जन शहरों में हमले के सायरन बज रहे हैं हर रीजन में सायरन बज रहे हैं. सूमी, मिकोलेव, टरनोपिल, पोल्टावा, किरोवोहर्ड, खारकीव जैपोरीजिया कीनव, लवीव इवानो जायटोमिर जैसे शहरों में सायरन बज रहे हैं. रूस ने यूक्रेन के मिकोलेव में मिलिट्री बेस पर जबरदस्त हमला किया है. बताया जा रहा है कि यहां 50 सैनिक मारे गए. इसकी ताजा तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें रूसी सैन्य विमान बम बरसाते दिख रहे हैं. रॉकेटों से भी हमला किया गया. इस हमले में कई इमारतें खंडहर बन गई हैं.

The Russia-Ukraine war has entered its 25th day and the situation is getting worse with every passing day. Today Russia has launched a massive attack on a military base in Mykolaiv of Ukraine. At least 50 bodies were recovered from the rubble of a military base in Mykolaiv. Watch this video to know more about other cities in Ukraine.

Advertisement
Advertisement