scorecardresearch
 
Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध 27वां दिन: लाइन में खड़े थे लोग, अचानक हुआ धमाका, देखें वीडियो

रूस-यूक्रेन युद्ध 27वां दिन: लाइन में खड़े थे लोग, अचानक हुआ धमाका, देखें वीडियो

यूक्रेन पर 27वें दिन भी रूस की भारी गोलाबारी जारी है. यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने रातभर गोले बरसाए हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में कई शहरों से धुएं के गुबार उठते दिख रहे हैं. वहीं राजधारी कीव में भी रूसी सैनिकों ने रिहाएशी इलाकों को निशाना बनाया और मिसाइलें दागी. खेरसन में बढ़ रही रूसी सेना को रोकने लोग सड़कों पर उतरे तो रूसी फौज ने गोलीबारी की. वहीं मारियूपोल में बच्चों को ले जा रही बस पर पथराव की खबर है. आजतक के एक्सक्लूसिव वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग हैं. तभी वहां धमाका होता है और वहां धूल और धुएं का गुबार दिखने लगा. अचानक हुए इस धमाके की वजह से लोग घबरा गए. देखें ये वीडियो.

A video has surfaced from Ukraine. Some people are seen standing in line in the video. Suddenly an explosion took place. The people got scared. The room filled with smoke and dust after the sudden loud explosion. Even after 27 days of the war, Russia continues to demolish Ukrainian cities. watch this video.

Advertisement
Advertisement