scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, रूसी मीडिया का दावा

Russia-Ukraine War: कीव छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, रूसी मीडिया का दावा

यूक्रेन और रूस के बीच जबरदस्त युद्ध हो रहा है. यूएस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ऑफर दिया कि वो उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाल देंगे लेकिन जेलेंस्की ने ये ऑफर ठुकरा दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें हथियार चाहिए सवारी नहीं और वो अपने हथियार नहीं छोड़ेंगे, अंत तक लड़ेंगे. लेकिन अब रूसी मीडिया का दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कीव छोड़कर भाग गए हैं. आज ही उन्होंने कीव से एक वीडियो सन्देश जारी किया था जिसमें उन्होंने अंत तक लड़ने की बात कही थी लेकिन अब ये दावा किया जा रहा है कि वो यूक्रेन की राजधानी कीव से भाग खड़े हुए हैं. देखें ये वीडियो.

There is a tremendous war going on between Ukraine and Russia. The President of Ukraine said that he will not give up and will fight till the end. But now Russian media claims that Ukrainian President Zelensky has fled Kyiv. Today, he had issued a video message from Kyiv in which he had talked about fighting till the end. Watch this video.

Advertisement
Advertisement