scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों की मोर्चाबंदी तेज, पुतिन को तीन मोर्चों पर घेरने की तैयारी

Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों की मोर्चाबंदी तेज, पुतिन को तीन मोर्चों पर घेरने की तैयारी

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज 30वां दिन है. रूसी सेना यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर लगातार बमबारी कर रही है. मारियूपोल में हालात बिगड़ चुके हैं. यूक्रेन का आरोप है कि रूसी सेना उनके नागरिकों को बंधक के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है. नाटो, जी-7 और यूरोपीय संघ ने आपातकालीन बैठकों के ज़रिए रूस के फाइनल इलाज पर मंथन किया है. अब तक पश्चिमी देशों की तरफ से रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाकर दबाव बनाने की रणनीति रही है. लेकिन आगे ये युद्ध एक खतरनाक मोड़ भी ले सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The G7 countries have warned against the threat of nuclear, chemical and biological weapons, rebuking Russia over what they called 'completely unfounded' allegations of bioweapons in Ukraine. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement