scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: अमेरिका समेत 30 देश करेंगे यूक्रेन की मदद, बनाया एक्शन प्लान!

Russia-Ukraine War: अमेरिका समेत 30 देश करेंगे यूक्रेन की मदद, बनाया एक्शन प्लान!

जंग के महीने भर नाटो एक्शन में है. यूक्रेन के पास नाटो देश हुंकार भर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन रूस को सीधी चुनौती दे रहे हैं. यूक्रेन को हथियार भेजने पर मुहर लग गई. यूक्रेन को एंटी टैंक मिलेगा, घातक हथियार मिलेंगे, एयर डिफेंस सिस्टम तैनात होगा, जेलेंस्की की हर मांग मानी जाएगी. 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर पहली मिसाइल दागी. अब 31 दिन बाद बात परमाणु युद्ध तक पहुंच गई. रूस नाटो को जंग से दूर रहने के लिए चेता रहा था. अब नाटो एक्शन पर उतर आया तो खतरा विश्व युद्ध का मंडराने लगा. नाटो की इमरजेंसी मीटिंग में अमेरिका समेत दुनिया के 30 देशों ने एक्शन प्लान तैयार किया है. देखें ये रिपोर्ट.

NATO has come into action after one month of the war. Biden is giving a direct challenge to Russia. Ukraine will get anti-tank, lethal weapons, air defense systems will be deployed. In the emergency meeting of NATO, 30 countries of the world including America have prepared an action plan. Watch this report.

Advertisement
Advertisement