scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Day 34: मारियूपोल में मारे गए करीब 5000 लोग, डेढ़ लाख से ज्यादा फंसे

Russia-Ukraine War Day 34: मारियूपोल में मारे गए करीब 5000 लोग, डेढ़ लाख से ज्यादा फंसे

रूसी सेना के हमले में यूक्रेन के कई शहर बुरी तरह तबाह हो गए हैं. मारियूपोल में सबसे ज्यादा बर्बादी की खबर है. मारियूपोल के मेयर की तरफ से जारी आंकडों के मुताबिक यहां करीब 5000 लोग मारे जा चुके हैं. यहां अब भी डेढ़ लाख से ज्यादा लोग फंसे हैं. यहां रेडियो, टीवी टावर बिल्कुल बर्बाद है और लोगों के पास कम्यूनिकेशन का कोई साधन नहीं है. खारकीव के पास साल्टविका और इरपिन से भी तबाही की ऐसी ही तस्वीरें आ रही हैं. इरपिन से बड़ी तादाद में लोग पलायन करते दिखाई दिए. रूसी सेना लगातार यूक्रेन के बड़े शहरों पर जम कर बमबारी कर रही है. हवाई हमलों के साथ जमीनी लड़ाई भी जारी है. खारकीव के पास ऐसी ही एक लड़ाई के विजुअल्स सामने आए हैं. देखें ये न्यूज बुलेटिन.

About 5000 people have died in Mariupol, More than one and a half lakh people are still trapped here, the Mayor has released this data. Radio and TV tower is completely ruined and people have no means of communication. A large number of people fled from Irpin. Watch this video.

Advertisement
Advertisement