scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Day-34: माइकोलेव में बड़ा मिसाइल हमला, इस्तांबुल में हुई दोनों देशों की बातचीत

Russia-Ukraine War Day-34: माइकोलेव में बड़ा मिसाइल हमला, इस्तांबुल में हुई दोनों देशों की बातचीत

रूस यूक्रेन जंग का आज 35वां दिन है. यूक्रेन के माइकोलेव शहर पर रूसी सेना ने मिसाइल हमला किया है. यूक्रेन के तमाम शहरों में हवाई हमले का अलर्ट जारी है. कीव, खारकीव सहित कई शहरों में धमाके की आवाज सुनी गई. बेलारूस की तरफ से यूक्रेन में कई रॉकेट हमले हुए. इरपिन के मेयर का कहना है बमबारी की वजह से शहर में आना-जाना मुश्किल है. इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को लेकर बातचीत हुई. बैठक में रूस ने कीव और चेर्निहीव में अपनी सेना कम करने पर सहमति जताई है. हालांकि पेंटागन का कहना है कि कीव में रूसी सेना दोबारा तैनाती के लिए पीछे हटी है. बातचीत में यूक्रेन ने तटस्थ रहने का प्रस्ताव दिया है. बातचीत में लोगों को निकलने के लिए कॉरिडोर खोलने पर भी बातचीत आगे बढ़ी है.

Today is the 35th day of the Russia-Ukraine war. The Russian army has attacked Mykolaiv, Ukraine. The mayor of Irpin says it is difficult to move around the city because of the bombings. In Istanbul, talks were held between Russia and Ukraine regarding a ceasefire. Watch the news bulletin.

Advertisement
Advertisement