scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Day-38: आने वाले दिनों में और घमासान होगा युद्ध, देखें कीव से ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War Day-38: आने वाले दिनों में और घमासान होगा युद्ध, देखें कीव से ग्राउंड रिपोर्ट

कीव, इरपिन, मारियूपोल और रूसी सीमा में बेलगोरोड पर हमले हुए हैं. 38वें दिन कुछ अलग और कुछ बड़ा भी हुआ है. यूक्रेन की पूर्वी सीमा से सटे रूस के शहर बेलगोराद पर हवाई हमला हुआ है. एक हेलीकॉप्टर से यहां तेल डिपो पर रॉकेट दागे गए हैं. रूस का आरोप है कि ये कार्रवाई यूक्रेन की है लेकिन यूक्रेन इससे इनकार कर रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है जब यूक्रेनी सेना ने सीमा पार कर रूस पर हमला बोला है. रूस वीडियो जारी कर यूक्रेन को बता रहा है कि ये अच्छा नहीं हुआ. वीडियो में हेलिकाप्टर और धधकता तेल डिपो दिख रहा है. यूक्रेन ने हमले से इनकार किया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर बेलगोरोड हमले का सच क्या है. कहीं ये रूस की ही कारस्तानी तो नहीं ताकि बदला के नाम पर यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमला कर सके?

An oil depot in Belgorod, Russia has been attacked. Rockets have been fired from a helicopter. Russia alleges that Ukraine has done it but Ukraine is denying the allegations. Now the question is what is the truth of the Belgorod attack. Is it Russia's act so that in the name of revenge it can intensify its attack on Ukraine?

Advertisement
Advertisement