रूसी बर्बरता के गवाह बने बुचा में इतना नरसंहार हुआ है जिसे सालों तक दुनिया याद रखेगी. सिर्फ बचा में ही नहीं, रूसी बर्बरता तो यूक्रेन के हर शहर में दिखाई दे रही है. युद्ध के 40 दिन पूरे होने के बाद आज यूक्रेन के लगभग हर शहर की हालत खस्ता है. हर तरफ तबाही का मंजर है. यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 41वां दिन है. यूक्रेन के कई शहरों में रूसी फौज ने खंडहर बना दिया है. युद्ध के बीच बम बरसाते फाइटर विमानों की तस्वीरें सामने आई हैं. बूचा, मारियूपोल, खारकीव, इरपिन जैसे शहर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले जारी हैं. देखें ये रिपोर्ट.