scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: आजोव ब्रिगेड बनाम चेचन फाइटर्स, कौन ज्यादा नृशंस?

Russia-Ukraine War: आजोव ब्रिगेड बनाम चेचन फाइटर्स, कौन ज्यादा नृशंस?

आजोव बटालियन यूक्रेन के अति राष्ट्रवादियों का एक ग्रुप है जिसे 2014 में बनाया गया था. अतिराष्ट्रवादियों के इस ग्रुप में 900 से 1000 लड़ाके हैं, जो यूक्रेन की सेना का हिस्सा हैं. साल 2015 में ब्रिगेड के प्रवक्ता ने बताया कि उसके 10 से 20 फीसदी सिपाही नाजी थे. 2016 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने आजोव ब्रिगेड पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था. दिसंबर 1991 में जब सोवियत संघ टूटा तो चेचन्या अलग देश बन गया. लेकिन इस छोटे से देश पर रूस की नजर हमेशा रही. पुतिन ने राष्ट्रपति बनते ही चेचन्या पर हमला कर दिया और जून 2000 में रूस ने अखमत केदिरोव को वहां का नेता घोषित कर दिया.

The Azov Battalion is a group of ultra-nationalists from Ukraine that was formed in 2014. There are 900 to 1000 fighters in this group, who are part of the Ukrainian army. When the Soviet Union broke up in December 1991, Chechnya became a separate country. Both groups are considered the most brutal and dangerous in the world. But which one is worse?

Advertisement
Advertisement