बूचा के खूनी तांडव ने दुनिया को फिर से चेचेन लड़ाकों की दरिंदगी से रूबरू करवा दिया है. इस हैवानियत के चश्मदीदों बताया है कि बूचा में नरसंहार को अंजाम देने वाले दरिंदे चेचेन लड़ाके ही थे. चेचेन लड़ाकों के खूंखार स्वभाव को देखते हुए इनकी यूक्रेन में एंट्री के बाद से ही इस तरह के नरसंहार की आशंका जताई जा रही थी. चेचेन लड़ाकों ने आते ही मनमानी शुरू कर दी और दुनिया को बूचा का नरसंहार देखना पड़ा. पिछले हफ्ते की ही बात है जब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के एक प्रस्ताव को खारिज करते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी दूत को धमकाते हुए कहा था - जाओ उनसे कह दो मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगा. तो क्या बूचा की बर्बादी उसी धमकी का नतीजा है?
Eyewitnesses of the Bucha genocide have told that it was Chechen fighters who carried out this savagery. The possibility of such a massacre was being feared since their entry into Ukraine. Last week Putin threatened Ukrain and said I will destroy them. So is the destruction of Bucha the result of that threat?